लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रोहित यादव (62 रन, दो विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन के साथ अवनींद्र (50) के अर्धशतक सहित अन्य बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से दयानंद यंगमैन एसोसिएशन (डीवाईए) ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन लीग में नकवी स्पोर्टिंग को 65 रन से मात दी।
डॉ अखिलेश दास स्टेडियम पर डीवाईए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट पर 272 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अवनींद्र रॉय (50 रन, 51 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) व रोहित यादव (62 रन, 58 गेंद, 11 चौके) ने पहले विकेट के लिए 126 रन की शतकीय साझेदारी की।
इसके साथ लक्ष्य तिवारी ने 40 रन, अभिषेक राजपूत ने 46 रन और ऋषि आर्यन ने नाबाद 44 रन की पारी खेली। नकवी स्पोर्टिंग से शुभम गुप्ता ने चार ओवर में 36 रन देकर चार विकेट चटकाए। ऐश नवलानी को दो विकेट मिले।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नकवी स्पोर्टिंग निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 207 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ऐश नवलानी ने 70 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उसके अलावा कुलदीप ने 37 रन, संगम ने 34 रन का योगदान किया। डीवाईए से उदित मदान व रोहित यादव ने दो-दो विकेट चटकाये।
Comments